Deepika Padukone Net Worth: नेटवर्थ में कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ती हैं दीपिका पादुकोण, ऐसा है एक्ट्रेस का लग्जरी लाइफस्टाल
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपना करियर शुरू करनी वाली दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की 'मस्तानी' बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. पिछले करीब 16 सालों में दीपिका ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. इसलिए आज एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं.
हालांकि दीपिका सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन से भी मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी कर रखी है.
दीपिका के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'का प्रोडक्शन्स' है. जिसमें उन्होंने '83' और 'छपाक' जैसी फिल्में बनाई है.
Moneycontrol की एक रिपोर्ट के अनुसार बात करें दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ की 500 करोड़ रुएप है.
वहीं फीस की बात करें तो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका आज एक फिल्म के लिए करीब 30 करोड़ की मोटी फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की सालाना कमाई 40 करोड़ रुपए के करीब है.
बता दें कि दीपिका को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. इसलिए उनके गैराज में ऑडीक्यू7 और BMW 5 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था. वहीं अब वो फाइटर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही हैं.