Animal की सक्सेस पर तृप्ति डिमरी ने किया रिएक्ट, कहा- 'सोने से पहले हमेशा अपने सितारों का शुक्रिया अदा करती हूं'
एनिमल से तृप्ति डिमरी रातोंरात स्टार बन गई हैं. फिल्म में उनका रोल कम है उसके बाद भी उनकी हर कोई खूब तारीफ कर रहा है.
तृप्ति का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया है. जिसकी वजह से उनपर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया है.
एनिमल के बाद से तृप्ति नेशनल क्रश बन गई हैं. उन्होंने एनिमल की सक्सेस पर रिएक्ट किया है.
तृप्ति ने एएनआई से बातचीत में कहा-एनिमल को मिले रिस्पॉन्स से मैं बहुत खुश हूं. मैं हर रात सोने से पहले अपने सितारों का इसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. मेरे साथ जो भी हुआ है उसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं.
तृप्ति ने आगे कहा- मेरे मुताबिक ये मेरी लाइफ का खास पल है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उम्मीद थी की फिल्म सक्सेसफुल रहेगी. लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि मेरे किरदार को इतना पसंद किया जाएगा.
बता दे थिएटर पर धमाल मचाने के बाद एनिमल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. एनिमल 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.