मॉडल से एक्ट्रेस बनी ये हसीना, पहली फिल्म ने बना दिया बॉलीवुड का सुपरस्टार, आज पति से दोगुनी संपत्ति पर करती हैं राज
फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस ऐसी है, जिनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ने ही किस्मत बदल दी थी और आज वह अपने पति से ज्यादा की संपत्ति पर राज करती हैं. वह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण. एक्ट्रेस ने पिछले 17 सालों में अपने काम से जमकर दौलत कमाई है.
दीपिका पादुकोण हर साल 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. इस खास मौके पर उनके फिल्मी करियर पर एक नजर डालते हैं कि कैसे वह रातोंरात बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं.
दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग करती थीं. उस दौरान उन्हें कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. सबको लगता है कि दीपिका ने 'ओम शांति ओम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि उन्होंने सबसे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था.
एक्ट्रेस ने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने सुपरस्टार उपेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म 'ओम शांति ओम' से मिली है.
साल 2007 में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री छा गई थी. ये मूवी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की सक्सेस ने दीपिका को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद दीपिका पादुकोण कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड सितारों में शुमार हैं. वह फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं. दीपिका एक फिल्म करने के लिए 15 से 16 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
आज दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह से दोगुनी संपत्ति पर राज करती हैं. ई टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 497 करोड़ रुपये है जबकि रणवीर की नेटवर्थ सिर्फ 245 करोड़ रुपये है. इस तरह संपत्ति के मामले में दीपिका पति रणवीर को भी मात देती हैं.