नए साल का जश्न मनाने के बाद देश लौटे Kareena-Saif, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दोनों बेटों के संग स्पॉट हुआ कपल
करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह संग नए साल का जश्न स्विटजरलैंड में मनाया था.
वहीं नए साल के सेलिब्रेशन के बाद करीना और सैफ अपने दोनों बेटों संग आज इंडिया लौट आए. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान करीना कपूर काफी कूल लुक में दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम के साथ ग्रे टीशर्ट पर चेक की शर्ट पेयर की थी.
करीना ने अपने बालों को बांधा हुआ था और ब्लैक सनग्लासेस के साथ ब्लैक बैग और ब्राउन बूट्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
वहीं इस दौरान सैफ अली खान ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टीशर्ट पर रेड कैप लगाए काफी हैंडसम लग रहे थे. कपल के दोनों बेटे तैमूर और जेह भी कैजुअल आउटफिट में काफी क्यूट लग रहे थे.
एयरपोर्ट पर जहां करीना अपने छोटे बेटे जेह का हाथ थामे हुए नजर आईं.
वहीं पापा सैफ भी अपने बड़े बेटे तैमूर का ख्याल रखते हुए नजर आए.
इस दौरान पैप्स ने कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं.
सैफ और करीना की एयरपोर्ट से बाहर आने की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.