दीपिका से अनुष्का तक इन एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके थे वेंडेल रॉड्रिक्स, सितारों ने ऐसे किया याद
अनुष्का शर्मा ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए वेंडेल को याद किया.
फैशन के साथ साथ वे कई ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए भी जाने जाते हैं जिन पर लोग बात करने से कतराते हैं या फिर बचते हैं. वेंडेल रॉड्रिक्स समलैंगिकों के अधिकारों को उठाने वाली सशक्त आवाज थे.
मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से भारतीय फैशन इंडस्ट्री सकते में है. बुधवार को गोवा में उनका निधन हो गया. वेंडेल रॉड्रिक्स 59 वर्ष के थे और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी वेंडेल को याद करते हुए उनके साथ की ये तस्वीर शेयर की.
इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी वेंडेल को श्रद्धांजलि देती हुईं नजर आईं.
बता दें कि वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. वेंडेल बॉलीवुड के कई नामी चेहरों के साथ काम कर चुके थे. जिनमें दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का और कंगना तक कई सितारे शामिल हैं.
बीते दिनों वेंडेल, प्रियंका चोपड़ा पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे. प्रियंका की इस डीप नेक ड्रेस को लेकर उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेसेस को उम्र के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए.
मलाइका अरोड़ा ने भी वेंडेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ की ये एक पुरानी तस्वीर शेयर की.
इसके अलावा कंगना रनौत भी वेंडेल के निधन से शोक में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देती नजर आईं.
एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने भी ये खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया. (सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण भी वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए रैंप पर वॉक कर चुकी हैं.