Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण के अलावा ये फिल्मी सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाएंगे जलवा, लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम शामिल
17 तारीख से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज होने जा रहा है. दीपिका पादुकोण इस महा समारोह के लिए निकल गई हैं. इस बार रेड कारपेट के अलावा वो जूरी पैनल में भी शामिल हुई हैं.
अक्षय कुमार भी इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच रहे हैं. फैंस यहां उन्हें देखने के लिए काफी बेताब हैं.
साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी.
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले आर माधवन उर्फ मैडी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में नजर आएंगे.
'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को भी उनके चाहने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपने संगीत से अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का नाम रोशन किया है वो भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगे.
बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में नजर आएंगे.
पूजा हेगड़े, साउथ ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय से चार चांद लगा चुकी हैं. 2022 कान्स फिल्म फेस्टिवल में वो भी रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी.