Raj Kapoor Affairs: राज कपूर को शादी के बाद भी कई बार लगा 'प्रेम रोग', क्या आपको पता हैं उनके किस्से?
2 जून 1988 के दिन इस दुनिया को अलविदा कहने वाले राज कपूर की मोहब्बत के भी तमाम किस्से हैं, जिनकी जिक्र आज भी गाहे-बगाहे हो जाता है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर 14 दिसंबर 1924 के दिन राज कपूर का जन्म हुआ था. बता दें कि उन्हें जिंदगी में कई बार प्रेम रोग लगा था.
राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में अपने पिता के कथित अफेयर्स का भी जिक्र किया था, जिनसे हम आपको रूबरू करा रहे हैं.
ऋषि कपूर ने लिखा था, 'मेरे पिता राज कपूर जब 28 साल के थे, उस वक्त वह किसी से बेपनाह मोहब्बत करते थे. अफसोस की बात यह है कि वह महिला मेरी मां नहीं थी.
ऋषि कपूर के मुताबिक, उनकी प्रेमिका कोई और नहीं, बल्कि उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों 'आग' (1948), 'बरसात' (1949) और 'आवारा' (1951) की नायिका थी.'
बता दें कि ऋषि कपूर ने किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था, लेकिन जिन फिल्मों का जिक्र उन्होंने किया, उनकी नायिका नरगिस थीं.
ऋषि कपूर के मुताबिक, जब पापा का अफेयर वैजयंती माला के साथ था, उस वक्त मैं अपनी मां के साथ मरीन ड्राइव स्थित नटराज होटल में रहने लगा था.
उन्होंने लिखा था, 'होटल से हम चित्रकूट स्थित अपने घर में शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने मां को वापस लाने की हर कोशिश की, लेकिन मां तब तक नहीं मानीं, जब तक पापा ने अपनी जिंदगी के उस किस्से को खत्म नहीं कर दिया.'
नरगिस और वैजयंतीमाला के बाद राज कपूर का नाम जीनत अमान के साथ भी जुड़ा. कहा जाता है कि जीनत अमान ने जब सत्यम शिवम सुंदरम में राज कपूर से साथ काम किया तो दोनों असल जिंदगी में भी बेहद करीब आ गए थे.