Kareena Kapoor Kissa: जब इस एक्टर के साथ करीना कपूर ने कर दिया था रोमांस करने से मना, बोलीं - ‘ये मुझसे नहीं होगा’
करीना कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से किया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अभिषेक बच्चन नजर आए थे. उनकी भी ये पहली फिल्म थी.
फिल्म में दोनों की लव स्टोरी का एंगल दिखाया गया था. लेकिन जब दोनों इसकी शूटिंग कर रहे थे. तो करीना ने अभिषेक के साथ रोमांस करने से इंकार कर दिया था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंची थी.
उस दौरान दोनों ने अभिषेक बच्चन से वीडियो कॉल पर बात की थी. तभी अभिषेक ने ये खुलासा किया था कि वो अपनी पहली फिल्म और उसका पहला रोमांटिक सीन कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि उसमें करीना ने उनके साथ रोमांस करने से मना कर दिया था.
अभिषेक ने बताया था कि शूटिंग के दौरान जब करीना से रोमांटिक सीन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि ये कैसे हो सकता है. ये तो मेरे भाई जैसे हैं. तो मैंने इनके साथ रोमांस कैसे कर सकती हूं.
बता दें कि करीना और अभिषेक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन फिल्म में करीना की काम की काफी तारीफ हुई थी. इसके लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था.
इन दिनों करीना कपूर फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू नजर आने वाली हैं. इनके अलावा फिल्म में दिलजीत और कपिल शर्मा भी अहम किरदार में हैं.
इस फिल्म के कई गाने भी आउट हो चुके हैं. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं. साथ ही करीना, तब्बू और कृति की तिगड़ी भी फैंस को खूब पसंद आ रही है.