ढाई हजार रुपए थी बॉलीवुड के इस एक्टर की पहली कमाई, आज एक फिल्म का करता है करोड़ों चार्ज! इतनी है नेटवर्थ
बॉलीवुड के इस एक्टर को 'शेरशाह' के नाम से भी जाना जाता हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की, जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें 'कपूर एंड संस', 'मरजावां', 'बार-बार देखो' जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म 'शेरशाह' से मिली.
सीए नॉलेज की मानें तो आज बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में गिने जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म के 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आप एक्टर की पहली कमाई के बारे में जानते हैं?
News18 के राइजिंग भारत समिट बात करते हुए सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड पहुंचने तक के सफर पर बात की. उन्होंने कहा- 'इस जर्नी की अपनी मुश्किलें हैं. यह इतना आसान नहीं था. मैं 20-21 साल का था जब मैं एक एजेंसी की सिफारिश पर ऑडिशन के लिए गया था. उन्होंने अखबार में मेरा चेहरा देखा था.'
जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि उनका अंत अखबार में कैसे हुआ तो उन्होंने कहा, 'मैं फैशन मॉडलिंग करता था, सैर करता था, इसलिए डिजाइनर कपड़ों में मेरी तस्वीर अखबार में छपती थी. मैंने सैमसंग मोबाइल कंपेन के लिए एक विज्ञापन किया था. वे एक लड़की और एक लड़का चाहते थे. मेरा पहला वेतन चेक 2500 रुपये या 3000 रुपये का था. उस वक्त हमारे वक्त की इतनी ही कीमत थी.'
आज सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास अपना करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियां हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 105 करोड़ का प्रॉपर्टी के मालिक हैं और अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ एक बेहतरीन लाइफ गुजार रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म 'योद्धा' में दिखाई दे रहे हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.