Lockdown Day 2: कैसे कटा इन सेलेब्स का दूसरा दिन, सामने आईं घर पर मस्ती की ये तस्वीरें
आइसोलेशन टाइम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति के साथ घर में वीडियो बनाते दिखीं. इस वीडियो में शिल्पा के पति राज कुंद्रा अपने घर के गार्डन एरिया में इस्किपिंग करते नज़र आ रहें हैं जबकि शिल्पा वीडियो बना रही है.
कियारा आडवाणी की खूबसूरती का राज़ उनका वर्कआउट है. कियारा अपने शरीर को समय देते खूब देखीं गई है. कियारा ने अपने घर के जिम एरिया में ट्रेडमिल करते वीडियो शेयर किया है.
देश भर में लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने घरों में क्या कर रहे हैं आइये देखते हैं. अभिनेत्री नर्गिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर के तमाम काम कर रहीं हैं. हालांकि ये वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है.
फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने घर पर वर्कआउट करते दिखे. सिद्धार्थ ने अपने सभी फैंस से इस वक्त को सही से इस्तेमाल करने को कहा है.
सारा अली खान अपने घर पर वर्कआउट करते नज़र आ रही हैं. सारा फिल्मी दुनिया में आने पहले से पहले 96kg की हुआ करती थी, जो अब 60kg है उनका वजन है.
मलाइका इस आइसोलेशन टाइम में अपने घर पर खाना बनाते दिख रहीं है. मलाइका ने मालाबरी वेज स्टयू डिश बनाई है. साथ ही इस वक्त को अच्छे से इस्तेमाल करने की सलाह अपने फैंस को दी है.
कार्तिक ने एक वीडियो शेयर की है. कार्तिक इस वीडियो में एक गाना गाते दिख रहें है. ये गाना कोरोना वायरस को देखते हुए बनाया गया है. कार्तिक कहते है इस वक्त “पार्टी मत करो ना, नमस्त करो ना.” ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है.
वरुण धवन भी फिटनेस पर ध्यान देते हुए घर के जिम एरिया में वर्काउट करते दिखे. वरुण की वर्काउट वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आई.