'अगर बात करते वक्त कोई पीछे से आए तो बाएं हाथ से लपेट देना', 'कुली' में रजनीकांत ने बोले धांसू डायलॉग
सबसे पहला डायलॉग सबसे कैची है- मैं उसके हत्यारों को बिल्कुल नहीं छोड़ूंगा, माना वो तुम्हारे पापा थे, पर वो मेरा जिगरी दोस्त था.
रजनीकांत काभी अपने फ़ैन्स को अपने डायलॉग डिलिवरी से मिस नहीं होने देते, उनका ऐसा ही एक डायलॉग है- अगर बात करते वक्त कोई पीछे से आए तो बाएं हाथ से लपेट देना.
इस डायलॉग पर तो क्या ही कहें- मैं बिग बी को जानता हूं, शाह को जानता हूं, खान को जानता हूं और ऐश्वर्या को भी जानता हूं.
इस डायलॉग पर आगे क्या ही बोलना- जब तक मैं ना बोलूं कुछ मत करना. उसपे नजर बनाके रखना.
कुछ लोगों का ऑरा ही अलग होता है- तेरे आदमी को बोल जाके वॉल्ट चेक करे. अंदर कुछ बचा है क्या?
रजनीकांत की धमाकेदार पर्सनालिटी की तरह ही उनका यह डायलॉग- तेरी घरवाली जलकर राख बन जायेगी. फिर वो उसे अपने माथे पर भस्म समझ के लगाले.
उनका यह डायलॉग-वो आखिरी बार तेरे कान में क्या बोला?...भी मस्त है.