स्वतंत्रता दिवस वीकेंड: ‘सेना’, 'कोर्ट-कचहरी' लेकर थिएटर में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ तक क्या-क्या नया है इस हफ्ते देखने को
ओटीटी पर द वायरल फीवर की कोर्ट कचहरी और सेना जैसे शोज़ से लेकर, प्रतीक गांधी की सारे जहाँ से अच्छा तक दिल छूने वाली कहानियां आ गई हैं. और अगर थिएटर का प्लान है तो वॉर 2 और कुली बड़े पर्दे पर एक्शन का धमाकी कर ही रही हैं.
कोर्ट कचहरी- टीवीएफ की कोर्ट कचहरी पांच एपिसोड की लीगल कॉमेडी-ड्रामा है, जो परम की कहानी है. इसमें पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और अन्य कलाकार हैं. यह शो हंसी और इमोशंस दोनों को दिखाता है, साथ ही जनरेशन के बीच के मतभेद, जिम्मेदारियों और एक गांव की अदालत में न्याय की कहानी को भी पेश करता है. यह शो 13 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
वॉर 2- वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म, जिसे अयान मुखर्जी ने बनाया है.इसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और रोमांच से भरी है. यह फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हो चुकी है.
डियर कंट्री- डियर कंट्री ना तो कोई फिल्म है ना ही कोई सीरीज बल्कि फिल्म निशांची का पहला गाना है, जो 13 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुआ. ध्रुव घानेकर के संगीत और विजय लाल यादव की आवाज में यह ट्रैक उत्तर भारतीय लोकगीत और इंग्लिश का मजेदार मेल है. रंगीन, देसी और दिल को छू लेने वाला यह गीत गांव की खुशबू, पारिवारिक रिश्तों और देशप्रेम की झलक दिखाता है , इस आजादी के दिन यह गाना एकदम सही माहौल बनाने वाला है.
कुली- यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने बनाया है. फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, रजनीकांत, आमिर खान और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं. कहानी एक्शन और स्मग्लिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
सेना: गार्जियंस ऑफ द नेशन- विक्रम सिंह चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और आनंदेश्वर द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी कैप्टन कार्तिक शर्मा की है, जो उनके पिता के साथ मुश्किल रिश्ते से लेकर कश्मीर में सेवा करने तक के उनके सफर को दिखाती है. बता दें कि यह शो 13 अगस्त को अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज हो चुका है.
सारे जहां से अच्छा- ये एक छह एपिसोड वाली थ्रिलर सीरीज है, जिसे सुमित पुरोहित ने डायरेक्ट किया है. यह शो को खास तौर पर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तैयार किया गया है. इसमें प्रतीक गांधी, तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, अनूप सोनी, रजत कपूर और बाकी कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.