Photos: इंडिया की जीत पर किया था कपड़े उतारने का वादा, कॉट्रोवर्शियल हैं पूनम पांडे के बयान
हालांकि इंडिया की बड़ी जीत के बाद भी वो अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई थी. जिसके पीछे की वजह बीसीसीआई से परमिशन न मिलना बताया था.
पूनम पहली बार सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने साल 2011 में कहा था कि अगर इंडिया ने वर्ल्डकप जीता तो वो स्ट्रिपिंग करेंगी.
आपको यहां बता दें कि पूनम पांडे न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक किंगफिशर मॉडल भी रही हैं.
पूनम ने कहा था, मैंने देखा इस इंडस्ट्री में आने वाली कई लड़कियां यूं ही गुमनामी में खो जाती हैं. लेकिन मैं अपने साथ ये होते हुए नहीं देख सकती थी.
साल 2016 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कपूर और खान के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा था कि इन बड़े चेहरों के सामने कोई उन्होंने नोटिस नहीं करता इसलिए उन्होंने विवादों का सहारा लिया.
वहीं, अगर पूनम पांडे से जुड़े कुछ विवादों की बात करें तो उनका खुद ही ये कहना है कि वो लोगों की अटेंशन पाने के लिए इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी करती हैं.
पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड सैम अहमद को भी गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
अपनी कॉट्रोवर्सीज के चलते सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे अब एक बार विवादों में हैं. उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया गया है.