Photos: प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने पर चारु असोपा ने दिया रिएक्शन, सुष्मिता सेन के भाई के साथ रचाई है शादी
तस्वीरों में चारू और राजीव एक दूसरे में पूरी तरह से खोए दिखाई दे रहे हैं. (Photo credit: @rajeevsen Instagram)
(Photo Credit: Instagram)
सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo credit: @rajeevsen Instagram)
चारू ने इसके आगे कहा, निगेटिविटी का असर खुद पर ना होने दें. मुझे लगता है लोग कोरोनावायरस महामारी को लेकर भी ज्यादा परेशान हैं और ऐसे समय में सेलेब्स उनके लिए सबसे आसान टारगेट होते हैं. (Photo Credit: Instagram)
टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी रचाई थी. हाल ही मे चारू और राजीव ने रोमांस करते हुए अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं जिसके कारण यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे. तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग अब चारू असोपा ने रिएक्शन दिया है. (Photo Credit: Instagram)
इसे लेकर हाल ही में चारू असोपा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. चारू ने कहा, मुझे ये समझ नहीं आता... जियो और जीने दो यार. इस समय लोग बहुत ज्याद निगेटिव हो गए हैं. आप इससे बचने के लिए सिर्फ इतना कर सकते हैं कि इन सबसे आगे बढ़ें. (Photo Credit: Instagram)
बता दें कि ट्रोल होने पर जहां चारू ने सोशल मीडिया से उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया था तो वहीं राजीव सेन के हैंडल पर ये तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं. (Photo Credit: Instagram)
इससे पहले भी चारू और राजीव की प्राइवेट तस्वीरों को फैंस आपत्तिजनक बता चुके हैं. (Photo Credit: Instagram)
राजीव और चारू को इंस्टाग्राम देखें तो साफ है कि ये कपल घूमने फिरने के साथ साथ एक दूसरे संग रोमांस का भी खासा शौकीन है. (Photo credit: @rajeevsen Instagram)
चारू असोपा 'मेरे अंगने में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए काफी मशहूर हैं. शादी के बाद से ही चारू और राजीव एक दूसरे के साथ रोमांस में डूबे हुए हैं और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. (Photo Credit: Instagram)