कभी पैसों की तंगी में छोड़ी थी पढ़ाई...आज कुछ घंटों के लिए करोड़ों चार्ज करता है पंजाब का ये सुपरस्टार सिंगर, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
दिलजीत दोसांझ आज पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे और फेमस एक्टर्स और सिंगर्स में शुमार हैं. अंबानी परिवार के फंक्शन में महज कुछ देर के इस प्रोग्राम के लिए दिलजीत ने चार करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज की. लेकिन एक वक्त था कि करियर की शुरुआत में दिलजीत ने कीर्तन में गाकर वक्त गुजारा था.
पंजाब के जालंधन के रहने वाले दिलजीत बचपन से ही गुरुद्वारे में जाकर शबद कीर्तन गाते थे. उन्होंने दसवीं तक ही पढ़ाई की है और तंगहाली की वजह से स्कूल का रास्ता उनके लिए बंद हो गया था. एक वक्त था जब दिलजीत खर्च के लिए कीर्तनों में और शादियों तक में जाकर गाने गाते थे.
अपने सिंगिंग के शौक को पूरा करने के लिए दिलजीत ने साल 2002 में अपना पहला म्यूजिक अलबम लॉन्च किया और इसके बाद उनके करियर की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी. फिर फिल्मों में एक्टिंग और एक के बाद एक सुपरहिट पंजाबी गाने इस स्टार एक्टर सिंगर की पहचान बन गए.
वर्ल्ड के टॉप म्यूजिक वीडियो नेटवर्क वीवो के साथ गाना रिलीज करने वाले दिलजीत दोसांझ पहले पंजाबी सिंगर हैं. वहीं दिलजीत अकेले सिख एक्टर-सिंगर हैं जिनकी स्टैच्यू मैडम तुसाड्स के म्यूजियम में लगाई गई है. टाइम्स स्कॉयर में फीचर होने वाले दिलजीत का अंग्रेजी में हाथ तंग है और वो वक्त वक्त पर इसे लेकर मजाक भी करते हैं.
बात करें दिलजीत की नेटवर्थ की तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर 166 करोड़ है. वहीं इंडिया के अलावा दिलजीत का कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स हाउस है. जिसमें हर तरह की सुविधाएं हैं.
दिलजीत के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में द लॉयन ऑफ पंजाब से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जट्ट एंड जूलियट, सूरमा, फिलौरी, अर्जुन पटियाला, पंजाब 1984 और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स के पीरियड ड्रामा जोगी में दिखाई दिए थे. इसके अलावा जल्द ही उनकी फिल्म चमकीला भी आने वाली है, इस फिल्म में वो परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.