बॉलीवुड में बेहद खराब रहा इस एक्टर का करियर...12 साल में दी 19 फ्लॉप फिल्में, अब अक्षय की फिल्म से करेगा कमबैक
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 70-80 के दशक में दिग्गज एक्टर रहे फिरोज खान के बेटे फरदीन खान हैं. जिन्होंने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से अपना एक्टिंग का सफर शुरू किया था. लेकिन एक्टर की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी पहली ही फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
लेकिन फरदीन खान का बुरा दौर यहीं खत्म नहीं. इसके बाद एक्टर की झोली में फिल्में तो ढेर सारी आई. लेकिन वो बैक-टू-बैक फ्लॉप होती रही. इस तरह एक्टर ने एक, दो या चार नहीं बल्कि 15 फिल्में फ्लॉप दी.
इसके बाद एक्टर को फिल्म 'हे बेबी' में काम करने का मौका मिला. जो अक्षय कुमार की वजह से बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
'हे बेबी' के बाद फरदीन तीन फिल्मों 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' में नजर आए. लेकिन पहले की तरह ये फिल्में भी दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई.
फिर फिल्म 'दूल्हा मिल गया' के बाद फरदीन खान बड़े पर्दे से गायब हो गए और गुमनामी के अंधेरे में चले गए. लेकिन अब खबरें हैं कि एक्टर 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.
खबरों के अनुसार फरदीन खान इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खेल खेल में’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो अक्षय के साथ ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं.