Cannes 2022: मोनोक्रोम गाउन में दिख रही तमन्ना भाटिया का कान्स फेस्टिवल लुक हुआ आउट
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग ले रहे इंडियन सेलिब्रिटी का एक-एक कर के लुक आउट हो रहे हैं. पहले दीपिका ने इंडियन अटायर में रेड कारपेट पर आग लगाई और अब बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का यह जोरदार लुक सबके सामने आया है.
तमन्ना भाटिया ने अपने इस लुक को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कान्स 20222 लिखकर कैप्शन डाला है. साथ ही अपनी कई मन मोह देने वाली तस्वीर शेयर की है.
तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में मानो कहर ढा रही हों. उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा. इस दौरान उन्होंने डायमंड की इयररिंग कैरी की और मेकअप को भी ड्रेस से मैच करता हुआ ड्रामाटिक आई लुक रखा.
मोनोक्रोम गाउन के इस लुक को तमन्ना के कॉन्फिडेंट ने और भी चार चादं लगा दिया.
तमन्ना भाटिया के इस लुक को शलीना नथानी ने स्टाइल्ड किया. वहीं उनके आउटफिट को गौरी और नेनिका ने तैयार किया.
अपने लुक को लेकर आए दिन तमन्ना लाइमलाइट में रही हैं. इस बार बात कान्स की थी उनके अलग अंदाज को देखने के लिए सभी लोग बेसब्र हैं.