Cannes 2022: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन का कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा, ब्लैक आउटफिट में रेड कार्पेट पर की एंट्री
कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स French Riviera पहुंच चुके हैं. दीपिका पादुकोण के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी रेड कार्पेट पर शिरकत करते नजर आए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कांस फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आर माधवन, अनुराग ठाकुर, प्रसून जोशी और शेखर कपूर पहुंचे हैं. अनुराग ठाकुर से बॉलीवुड सेलेब्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
नवाजुद्दीन और आर माधवन ने अपने लुक से फैंस को दीवाना बना लिया है. दोनों ही ब्लैक टक्सिडो में नजर आए. अपनी एंट्री ने दोनों ने ही रेड कार्पेट पर धमाल मचा दिया.
रेड कार्पेट पर दीपिका का लुक देखकर भी फैंस दीवाने हो गए हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी को दीवाना बना लिया है. दीपिका ने ब्लैक साड़ी पहनी हैं. उन्होंने रेट्रो लुक अपनाया है.
दीपिका के साड़ी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्लैक और गोल्डन साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका ने कांस 2022 से पहले लुक की तस्वीरें शेयर की थीं. दीपिका ने ग्रीन पैंट और व्हाइट प्रिंटिड लूज शर्ट के साथ ट्विस्ट हेयर बैंड लुक अपनाया था.
दीपिका ने इस लुक को हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है. दीपिका की इस लुक में स्माइल देखकर फैंस दीवाना हो गए हैं.