Box Office Prediction: 'सितारे जमीन पर' से लेकर 'हाउसफुल 5' तक, थिएटर मालिकों को ओपनिंग डे पर ही अमीर बना देंगी ये 4 फिल्में
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल, 17 मई को आज रिलीज हो चुकी है, ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है
अगर ऐसा होता है तो यह मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी भारत में
एमआई के ठीक बाद राजकुमार राव और वामिका गब्बी की हिंदी कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. पिंकविला के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन की 2.25 करोड़ रुपये कमा सकती है.
आगे की कमाई इस पर टिकी होगी की इस फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं
अगली बड़ी हिंदी फिल्म हाउसफुल 5 है, जो 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस मजेदार कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे
इस फिल्म से उम्मीद है कि यह अक्षय कुमार की पिछली फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म करेगी. फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 27.50 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. हाउसफुल 5 को साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक माना जा रहा है
एक और बड़ी आने वाली फिल्म है सितारे जमीन पर, जो आमिर खान की सिनेमाघरों में वापसी की फिल्म है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है और 20 जून को रिलीज़ होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।