Border 2 में इस जांबाज ऑफिसर का रोल निभाएंगे वरुण धवन, जिसने चोटिल होकर भी युद्ध में मारे थे 89 दुश्मन
दरअसल मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन ‘बॉर्डर 2’ में रियल हीरो मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाने जा रहे है.
मेजर होशियार सिंह इंडियन आर्मी के वो जांबाज अफसर थे. जिन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे. मरणोपरांत उन्हें परम वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था.
मेजर होशियार सिंह साल 1957 में जाट रेजिमेंट का हिस्सा बने थे. इसके बाद वो 3-ग्रेनेडियर्स में अफसर बने. उन्होंने 1971 में हुए भारत-पाक के युद्धा में शंकरगढ़ पठार में स्थित बसंतर का मोर्चा संभाला था.
खबरों के अनुसार मेजर होशियार सिंह ने यहां दुश्मनों से जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान के 20 सैनिकों को भी बंधक भी बनाया था. इस युद्ध में वो बुरी तरह घायल हुए थे. बावजूद इसके उन्होंने 89 दुश्मनों को मौत के घाट उतारा था.
बता दें कि वरुण धवन अपने रोल को पर्दे पर बेहतरीन दिखाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार का सफर हरियाणा के सिसाना गांव से शुरू होकर भारत-पाक युद्ध तक होगा.
बात करें वरुण धवन की तो ये पहली बार होगा जब एक्टर आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड भी हैं.
आखिरी बार वरुण धवन को फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी.