Archana Puran Singh Bunglow: तलाक के बाद परमीत सेठी संग रचाई थी शादी, देखिए अंदर से कितना आलीशान है अर्चना पूरन सिंह का घर
अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. तमाम बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में कर चुकीं अर्चना पूरन अब छोटे पर्दे के हिट शो द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आ रही हैें. अर्चना पूरन सिंह पति परमीत सेठी संग बेहद खूबसूरत बंगले में रहती हैं. देखें घर की तस्वीरें.
अर्चना पूरन सिंह अक्सर सोशल मीडिया में अपने बंगले की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनका बंगला काफी आलीशान है.
अर्चना पूरन सिंह का ये घर मुंबई के मड आइलैंड इलाके में है. इस घर में वह पति परमीत सेठी और दोनों बच्चों के साथ रहती हैं.
अर्चना पूरन सिंह के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है. अर्चना के बंगले के पास ही आमिर खान जैसे सुपरस्टार का भी बंगला है. हालांकि अर्चना का बंगला उनसे काफी बड़ा है.
अर्चना पूरन सिंह का यह बंगला काफी भव्य है. घर में बड़ा और खूबसूरत सा एक लॉन है. इस लॉन में परमीत अक्सर काम करते दिख जाते हैं.
अर्चना पूरन सिंह पेट्स की भी काफी शौकीन हैं. उन्होंने अपने इस बंगले में कुछ कुत्ते भी पाल रखे हैं. अर्चना अक्सर अपने फेवरेट पेट के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
अर्चना अपने इस बंगले के अंदर से अकसर सोशल मीडिया में लाइव वीडियो भी टेलीकास्ट करती हैं.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह का नाम टीवी की सबसे महंगी सेलिब्रिटीज में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड के करीब 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं.