मलाइका अरोड़ा ही नहीं, बॉलीवुड के इन सितारों का भी हुआ एक्सीडेंट, सलमान से लेकर हेमा मालिनी का नाम शामिल
बीते दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उन्हें सिर पर चोट आई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फैंस उनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनकी बेहतर सेहत के लिए कामना करने लगे थे. वैसे आपको बता दें कि, मलाइका से पहले भी कई बॉलीवुड सितारे ऐसे रहे हैं, जिनकी एक्सीडेंट की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था.
2015 में हेमा मालिनी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं. हादसा इतना भयानक था कि हेमा बाल-बाल बची थीं. हालांकि, उन्हें चेहरे पर काफी सारे टांके आए थे.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर शबाना आजमी की कार को एक ट्रक ने साइड से टक्कर मारी थी. हादसे में अभिनेत्री के सिर और हाथ में चोट आई थीं.
सनी एक बार प्लेन क्रैश में बाल-बाल बची थीं. वह जिस प्राइवेट प्लेन में सफर कर रही थीं वह खराब मौसम के चलते क्रैश होने वाला था, लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से प्लेन क्रैश होने से बच गया था.
सलमान खान को वॉन्टेड और भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. उनकी पसली में चोट लग गई थी, जिससे वह काफी परेशान हुए थे.
खिलाड़ी अक्षय कुमार को फिल्म केसरी की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. उनकी पसलियों में भयंकर क्रैक हुआ था.