Throwback Bollywood: जब फिल्म की शूटिंग के बीच सलमान खान और शाहरुख ने कर दी थी ये अजीब हरकत, हैरान रह गए थे सेट पर मौजूद लोग
बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान और किंग यानि शाहरुख खान सालों से दोस्त हैं. हाल ही में दोनों शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. जिसमें सलमान खान ने कैमियो किया था. सलमान के एक छोटे से सीन ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. अब फैंस को सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का इंतजार है. जिसमें शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं. इसी बीच हम आपके लिए दोनों से जुड़ा एक सालों पुराना किस्सा लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.....
ये किस्सा शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण-अर्जुन का है. जो साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने उस दौर में खूब धमाल मचाया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के बीच सलमान और शाहरुख के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि जिसे देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे.
दरअसल शूटिंग के बीच में एक बार फिल्म के सभी लोग रात में पार्टी कर रहे थे. इस दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान को गोली मार दी और गोली लगने के बाद शाहरुख जमीन पर गिर गए. इस किस्से का जिक्र खुद सलमान खान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था.
सलमान खान ने बताया था कि, करण-अर्जुन की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख खान को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए थे. लेकिन वो सब ये नहीं जानते थे कि ये नकली गोली है.
सलमान ने कहा कि, मैंने शाहरुख को पूरा सीन समझाया कि हम लोग सभी के साथ एक मजाक करेंगे और तू उसमें मेरा साथ देना. जब मैं तुम्हें डांस करने के लिए बुलाऊंगा तो तुम मना कर देना और फिर हमारी लड़ाई हो जाएगी और मैं तुम्हें गोली मार दूंगा.
इसके बाद हम उस पार्टी में जाकर बिल्कुल ऐसा ही किया और गोली लगने के बाद शाहरुख खान नीचे गिर गया. सभी को लगा कि मैंने उसे मार दिया है. इस वक्त जावेद साहब की पत्नी हनी आंटी वहां मौजूद थीं, उन्होंने कहा मैं उसे बचपन से जानती हूं, ये ऐसा लड़का नहीं है.
फिर सभी लोग शाहरुख खान को उठाने लगे और वो शूटिंग से इतना थका हुआ था कि गहरी नींद में सो गया. जब वो कई देर नहीं उठा तो मैं भी डर गया और बंदूक चेक करने लगा. लेकिन तभी हम सबको शाहरुख के खर्राटे की आवाज आई. जिसके बाद सबने चैन की सांस ली.