Rani Mukerji Funny Kissa: रानी मुखर्जी की शादी में पंडित ने किया था ऐसा काम, सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
रानी मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी है. एक्ट्रेस ने फेमस फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की है. आज ये स्टार कपल एक बेटी आदिरा के पेरेंट्स बन चुके हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा एक फनी किस्सा बता रहे हैं. जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल, कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी इंडस्ट्री के नामचीन ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ एक शो में पहुंचीं थी. शो में रानी ने अपनी शादी के दौरान के कई खुलासे किए. वहीं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी रानी की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सभी को सुनाया.
दरअसल रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली में शादी की थी. जिसके लिए वो बंगाल से अपने साथ एक पंडित लेकर गए थे. इस बात का खुलासा रानी मुखर्जी ने एक शो में किया था. जहां वो अपने फेमस डिजाइनर सब्यसाची के साथ पहुंची थीं.
इस शो में सब्यसाची ने बताया था कि, “ वो रानी की शादी में पंडित के ट्रांसलेटर का काम भी कर रहे थे. इसलिए एक बार पंडित जी उनके पास आए और कहने लगे कि, ‘कुछ चावल मिलेंगे क्या?’ तो मैंने उनसे पूछा कि आपको चावल क्यों चाहिए..”
सब्यसाची ने आगे कहा कि, पंडित जी ने मुझे बताया कि यहां रोज मुझे मैगी खाने को दी जा रही है. इसलिए मुझे गैस की दिक्कत हो रही है. लेकिन मुझे ये सुनकर काफी देर तक हंसी आई क्योंकि पंडित जी स्पैगेटी को मैगी समझ रहे थे.” इस बात को सुनकर ना सिर्फ दर्शक बल्कि रानी भी जोर-जोर से हंसने लगी थी.
बता दें कि रानी मुखर्जी आदित्य की दूसरी पत्नी हैं. दोनों ने शादी से पहले कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. फिर साल 2014 में कपल शादी के बंधन में बंधा था.