Sana Khan: इंडस्ट्री छोड़कर यह कारोबार करती हैं सना खान, मुफ्ती पति भी हैं बिजनेसमैन
टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से सना का नूर बढ़ा तो ‘जय हो’ ने उनकी शान में चांद-सितारे जड़ दिए.
कई फिल्मों में काम करके शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद सना खान ने अचानक मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया.
फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर सना ने इस्लाम का रास्ता अपना लिया. साथ ही, कारोबारी मुफ्ती अनस सईद से निकाह कर लिया.
अब हम आपको बताते हैं कि इस्लाम की राह पर चलने के साथ-साथ सना अपनी जिंदगी में क्या कर रही हैं?
इकरा टीवी को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सना ने बताया कि उनका अपना स्किन ब्रांड है.
सना के मुताबिक, वह क्लॉथिंग ब्रांड भी चलाती हैं. वह भारत में हयात वेलफेयर फाउंडेशन का संचालन भी करती हैं.
इस फाउंडेशन का मकसद लोगों की मदद करना है. रमजान के दिनों में भी यह फाउंडेशन काफी काम करता है.
बता दें कि सना के पति मुफ्ती अनस सईद भी कारोबारी हैं. वह कपड़ों और प्रॉपर्टी का काम करते हैं.