Lockdown के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे बिताया संडे, यहां देखें मजेदार तस्वीरें
लॉकडाउन का आज छठा दिन है, देश के सभी लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे भी घरों पर रहने को मज़बूर हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे कैसे अपना दिन काट रहे हैं आइये देखते हैं... कियारा अडवाणी ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो कैप्शन में लिखती है ''स्टे कलासी, स्टे होम, बी सेफ.'' (Photo- Instagram @kiaraaliaadvani)
काजोल ने अपनी सेल्फी शेयर की है. कैप्शन डालते हुए कहा कि लॉकडाउन में घर पर रहने के चलते केवल एक लिप कलर और मसकारा चहेरे को काफी रिलीफ दे रहा है. (Photo- Instagram @kajol)
करीना कपूर ने अपनी सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में करीना वर्कआउट पाउट करते दिख रही हैं. (Photo-Instagram @kareenakapoorkhan)
दिशा पटानी ने नी-लैंथ की वाइट ड्रैस में फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है. जाहिर है कि दिशा घर रहकर इस समय को अच्छे से बिता रही है. (Photo- Instagram @dishapatani)
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू जानवर के साथ फोटो शेयर की है, करीना साथ में लिखती है कि घर रहें और सुरक्षित रहें. (Photo-Instagram @malaikaaroraofficial)
दीपिका पादुकोण ने अपने घर के स्ट्रक्चर की फोटो शेयर करते हुए अपने वीकेंड का प्लैन बताया. जो वाकई लोगों को काफी दिलचस्प लगा. लोगों ने उनके ह्यूमर की वाह वाह की. (Photo-Instagram @deepikapadukone)
अर्जुन कपूर ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस वक्त सभी लोग घरों से बाहर निकला चाहते हैं, चाहे कुछ पल के लिए ही सही. लेकिन हमें समझना होगा कि ये वक्त घर रहने का ही है. हमें अपनी और देश की जनता की सेफ्टी के लिए सोच कर घर में रहना होगा. (Photo- Instagram @arjunkapoor)
वरुण धवन इस लॉकडाउन के फैसल को सरहाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले के वीडियो को अपने द्वारा रैप के साथ जोड़ वीडियो डाला है. वरुण धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. (Photo- Instagram @varundvn)