Coronavirus: बॉलीवुड ने बढ़ाए मदद के हाथ, किसी ने 25 करोड़ तो किसी ने लाखों किए दान
ऋतिक रोशन ने हालात को देखते हुए 20 लाख रुपये का दान भारत सरकार को दिया है. (Photo- Instagram)
देशभर में कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है जिसको देखते हुए बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 25 करोड़ की धन राशि देने का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है. (Photo-Instagram @akshaykumar)
गायक गुरु रंधावा ने देश पर बने कोरोना संकट को देखते हुए 20 लाख रुपये का दान देने का फैसला किया है. (Photo- Instagram)
डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने इस मुश्किल दौर में मदद के लिए 30 लाख रुपये पीएम फंड में दान किए हैं. (Photo- Instagram)
कपिल शर्मा ने देश की मदद करते हुए 50 लाख रुपये की डोनेशन पीएम फंड में दी है. (Photo- Instagram)
गायक कुमार सानू ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए 5 लाख रुपये देने का एलान ट्विटर के जरिए किया है. (Photo- Instagram)
हेमा मालिनी ने मदद का हाथ बड़ाते हुए 1 करोड़ की धन राशि दान दी है. (Photo- Instagram)
अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने किया 50 लाख रुपये का डोनेशन पीएम फंड में किया है. (Photo- Instagram)