इस समर हेवी लहंगा छोड़ लाइट वेट स्टाइल करें कैरी, कैटरीना के साथ इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन
वेडिंग सीजन आ रहा है और समर का सीजन भी आ चुका है. ऐसे में भारी -भारी लहंगे पहनना आसान बात नहीं.
आप इस वेडिंग सीजन भारी लहंगा को छोड़ लाइटवेट लहंगे को अपना गो टू आउटफिट बना सकते हैं, कैसे... यह बात हम आपको बताएंगे.
आप लाइट वेट लहंगा पर हेवी ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को खुशनुमा बना सकते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिस्ट दिन रात एक कर अपनी डीवास के लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स रेडी करते हैं , जो उन्हें खूबसूरत तो बनाता ही है साथ ही एक्ट्रेसेज भी इन कपड़ो में कंफर्टेबल फील करती हैं.
आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, कैटरीना कैफ, खुशी कपूर, अदिति राव हैदरी जैसी इन टॉप एक्ट्रेसेज ने भी इन लाइट वेट आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा है.
तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं, आप भी इन एक्ट्रेसेस को अपनी इंस्पिरेशन बनाकर इनके आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं.
इस समर वेडिंग सीजन में लाइटवेट लहंगा कैरी कर आप सबकी निगाहें अपनी ओर खींच सकते हैं.