Airport Diaries: उड़ती जुल्फें लहराते हुए कहां चलीं Sunny Leone, एयरपोर्ट लुक पर टिकी सबकी नजरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लंबे वक्त बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
जैसे ही मीडिया के कैमरा के सामने सनी लियोनी हाजिर हुईं तो सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ उन्हीं पर टिक गईं.
वैसे आज मौसम ही कुछ ऐसा था कि जैसे ही सनी लियोनी पीछे मुड़ती हैं वैसे ही तेज हवाएं चलने लगती हैं, और सनी लियोनी की उड़ती जुल्फें फैंस के दिलों को ढेर कर जाती हैं.
इस दौरान सनी लियोन ने फंकी आउटफिट्स को अपना एयरपोर्ट लुक बनाया.
सनी लियोनी के ऑल ओवर लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पैरट ग्रीन ट्राउजर के साथ पिंक एंड वाइट क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ था.
व्हाइट स्नीकर्स, ग्लेर्स और हैंड बैग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
लंबे वक्त बाद सनी को फैमिली के साथ नहीं बल्कि अकेले ट्रैवल करते देखा गया है.
इससे ये बात तो साफ है कि एक्ट्रेस काम के चलते ट्रैवल कर रही हैं, और जल्द ही दर्शकों के लिए स्पेशल सरप्राइज़ लेकर हाजिर होने वाली हैं.