सारा-जान्हवी संग अफेयर के चर्चे, न्यासा संग है गहरी दोस्ती, जानिए कौन है ओरहान उर्फ Orry
जब भी बॉलीवुड स्टार किड्स की पार्टी, फैमिली फंक्शन या फेस्टिवल्स की तस्वीरें सामने आती हैं तो उनमें एक चेहरा हमेशा देखने को मिलता है. वह शख्स हैं ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी (Orry).
ओरी बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके सोशल मीडिया फीड पर मौजूद तस्वीरों में उन्हें हमेशा ग्लैमरस लड़कियों के घिरे हुए देखा जाता रहा है.
दिलचस्प बात तो ये है कि, ओरी कोई स्टार किड भी नहीं हैं. उनके फैमिली बैकग्राउंड का कुछ पता नहीं हैं और ना ही वह अपनी फैमिली के साथ कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं.
फैमिली से ना सही, लेकिन ओरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जाने जाते हैं. मुंबई में जन्मे ओरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
ओरी यूं तो फिल्मी सितारों से घिरे रहते हैं, लेकिन वह खुद स्टार नहीं बल्कि एक फेमस एनिमेटर बनना चाहते हैं. वह वर्तमान समय में एनिमेशन की पढ़ाई कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी ओरी का एक क्लोज बॉन्ड है. दोनों सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि क्लासमेट्स भी हैं. दोनों ने साथ में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
यही नहीं, सारा अली खान के साथ ओरी के रिलेशनशिप के भी काफी चर्चे में रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसे एक्सेप्ट नहीं किया. सिर्फ सारा अली खान ही नहीं उनकी सबसे अच्छी दोस्त जान्हवी कपूर का भी नाम ओरी के साथ जोड़ा जा चुका है.
बी-टाउन में ओरहान सबसे ज्यादा क्लोज अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन के साथ हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.
अयान शेट्टी, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, शनाया कपूर, सुहाना खान समेत स्टार किड्स के अलावा ओरहान सबसे मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ भी नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड छोड़िए, लगता है कि ओरहान की पहुंच हॉलीवुड तक भी है. वह कार्दशियन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, खासकर काइली जेनर के साथ.