रेड कार्पेट पर पहुंचीं कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने इंटरनेट पर मचा दी सनसनी
कोई भी अवॉर्ड फंक्शन हो.. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रेड कार्पेट पर पहुंची एक्ट्रेस का एक बार फिर कुछ ऐसा ही अंदाज सामने आया जो अच्छे-अच्छों को क्लीन बोल्ड कर जाए.
दरअसल, बीती रात Grazia Millennial Awards 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें बी-टाउन के तमाम सेलेब्स शामिल रहे. इनमें कियारा आडवाणी भी थीं, जिन्होंने अपने ग्लैम लुक से मानो पूरी लाइमलाइट लूट ली थी.
कियारा ने इस अवॉर्ड नाइट के लिए अपने लिए ब्लू कलर का शिमरी जंपसूट चुना था, जिसमें उसकी डीप कट प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
इस आउटफिट की वेस्टलाइन पर एड की गई बेल्ट उन्हें परफेक्ट फिटिंग देने का काम कर रही थी और बाकी खूबसूरती के लिए तो कियारा का कातिलाना फिगर काफी ही था.
कियारा ने अपने ग्लैम मेकअप से अपने इस लुक को खास बनाया था. उनका मेकओवर कुछ ऐसा था जिसे आप किसी कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं.
कहना गलत नहीं होगा कि कियारा ने अपनी कातिल अदाओं से इंटरनेट का तापमान हाई कर दिया है.