Hardik-Natasa Unseen Photos: संगीत में हार्दिक-नताशा ने फ्लोर पर लगा दी थी आग, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या उदयपुर में अपनी वेडिंग बैश के दौरान खूब मस्ती करते नजर आए. इस जोड़े ने अब अपनी शादी की एक पार्टी से नई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों वेस्टर्न आउटफिट में डांस फ्लोर पर आग लगाते नजर आ रहे हैं. पार्टी के दौरान दोनों ने रोमांटिक पोज भी दिए.
इस मौके पर हार्दिक ब्लैक टी और ट्राउजर में ब्लैक एंड व्हाइट एनिमल प्रिंट ब्लेजर में डैपर लग रहे थे तो वहीं नताशा व्हाइट फेदर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
डांस फ्लोर पर नताशा और हार्दिक एक दूसरे में खोए हुए नजर आए.
अपनी शादी की पार्टी में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके फेदर गाउन से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों को खुला छोड़ा था और गले में स्लीक सा डायमंड नेकलेस पहना हुआ था. नताशा ने मिनिमल मेकअप किया था और मैटिंग फुटवियर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.
नताशा और हार्दिक ने अपनी शादी में जमकर मस्ती की. डांस के दौरान हार्दिक कई बार अपनी लव लेडी को बांहों में उठाते नजर आए. तस्वीरों को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कपल ने हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में चीयर्स टू अस बेबी लिखा है.
दो दिन पहले भी हार्दिक और नताशा ने अपनी संगीत नाइट की तस्वीरें शेयर की थी. हार्दिक व्हाइट और ब्लैक एम्ब्रायडरी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे तो वहीं नताशा ग्रे और व्हाइट कलर मनीष मल्होत्रा लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
संगीत सेरेमनी में नताशा और हार्दिक जमकर मस्ती करते हुए नजर आए थे. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जीवन भर के लिए मेरा डांस पार्टनर.”
नताशा और हार्दिक ने अपने संगीत फंक्शन ने कई तस्वीरें शेयर की है जिनमें वे काफी प्यारे लग रहे हैं.
संगीत नाइट पर कपल ने एक दूसरे को लिप किस भी किया था.
बता दें कि उदयपुर के रैफल्स में वैलेंटाइन डे के दिन नताशा और हार्दिक ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की थी.
बाद में नताशा और हार्दिक ने हिंदू रीति-रिवाजों से भी सात फेरे लेकर शादी की थी.
दिलचस्प बात ये है कि नताशा और हार्दिक की शादी में उनका 3 साल का बेटा अगस्तय भी शामिल हुआ था.