Bollywood Kissa: प्रेम चोपड़ा की शादी में जब राज कपूर ने राजकुमार को कह दिया था 'हत्यारा', जमकर हुआ था बवाल!
बॉलीवुड में स्टार्स की दोस्ती कम और दुश्मनी के किस्से में ज्यादा सुनने को मिलते हैं. ऐसे आज हम आपको राज कपूर और राजकुमार का वो किस्सा लेकर आए हैं. जब ये दोनों स्टार प्रेम चोपड़ा की शादी में मेहमान बनकर पहुंचे और आपस में लड़ बैठे. क्या था ये पूरा मामला आइए जानते हैं.
दरअसल, किसी दौर में राजकुमार और राज कपूर की काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.
ये किस्सा फेमस एक्टर प्रेम चोपड़ा की शादी का है. जहां राजकुमार और राज कपूर दोनों पहुंचे थे. शादी में दोनों काफी अच्छे तरह मिले और साथ में ड्रिंक एंजॉय करने लगे. लेकिन जैसे जैसे उनपर शराब का नशा चढ़ने लगा. वैसे ही दोनों का हंसी मजाक झगड़े में बदल गया.
हुआ ये था कि शराब के नशे में राज कपूर ने राजकुमार को ‘हत्यारा’ कह दिया था. जिसके बाद राज कुमार उनसे बोले कि, ' भले ही मैं हत्यारा हूं, लेकिन फिर भी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि तुम मेरे पास आए थे.’
इस बात के बाद दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्हें समझाने के लिए दूसरे एक्टर्स को बीच में आना पड़ा.अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों राज कपूर ने राजकुमार को हत्यारा कहा था.
दरअसल फिल्मों से पहले राज मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर नौकरी करते थे. लेकिन एक बार उनपर एक मर्डर केस में शामिल होने का आरोप लग गया. जिसके बाद एक्टर ने वो नौकरी छोड़ दी और किस्मत उन्हें बॉलीवुड लेकर आई.