फैमिली के साथ इस लग्जरी पेंटहाउस में रहते हैं Hardik Pandya, जिम से थियेटर तक सारी सुविधाएं मौजूद, देखें वडोदरा के घर की Inside photos
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा का ये आलीशान पेंटहाउस वडोदरा के वासणा रोड की एक सोसाइटी में चौथी मंजिल पर है.
हार्दिक का ये खूबसूरत पेंटहाउस 6 हजार स्कवायर फीट में फैला हुआ है. जिसे दिल्ली के एक आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है.
हार्दिक के घर के ज्यादातर एरिया में आपको ग्रे, लाइट ब्लू और व्हाइट कलर ही देखने को मिलेंगे. घर की किचन भी इन्हीं रंगो से डिजाइन की गई है.
ये हार्दिक के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर मल्टीकलर के कवर से बने सोफे लगे हैं. साथ पर्दे पर इस सोफों के साथ मैचिंग कर लगाए गए हैं.
घर का डायनिंग एरिया बहुत ही शानदार है. जिसे यूनिक लुक देने के लिए टेबल के साथ येलो चेयर्स लगाई गई हैं. साथ ही छत पर एक झूमर भी लगा हुआ है.
हार्दिक फिटनेस फ्रीक हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में एक बड़ा सी जिम भी बनया हुआ है.
ये हार्दिक का बेडरूम है. जो किसी फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है. यहा दीवार पर हार्दिक की दोस्तों के साथ एक बड़ी तस्वीर लगी है.
इसके अलावा हार्दिक ने घर में एक पर्सनल होम थिएटर भी बनवा रखा है. जिसकी तस्वीरें कई बार नताश सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.