Bobby Deol Wife: सफल बिजनेसवुमन और इंटीरियर डिजाइनर हैं बॉबी देओल की वाइफ, दिखने में भी हीरोइन से नहीं हैं कम
बॉलीवुड स्टार्स की तरह अक्सर उनकी फैमिली भी लाइमलाइट में रहती है. हालांकि, इस मामले में एक्टर बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल का फॉर्मुला बाकियों से अलग है. उनका बॉलीवुड सितारों के साथ उठना बैठना जरूर है लेकिन वह फिल्मी और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं.
बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या से शादी की थी. एक्टर को पहली नजर में वो पसंद आ गई थीं. दोनों की मुलाकात एक रोस्टोरेंट में हुई थी.
तान्या देओल भले ही एक्ट्रेस नहीं है लेकिन उनकी खूबसूरती किसी दीवा से कम नहीं है.
तान्या, काफी रिच फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दिवंगत मल्टी मिलेनियर बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, जो सेंचूरियन बैंक के प्रमोटर और 20th सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के MD थे.
तान्या एक सफल बिजनेसवुमन हैं. वह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं जो विशेष रूप से फर्नीचर डिजाइनिंग का काम करती हैं.
जानकारी के मुताबिक, तान्या फिल्म 'जुर्म' और 'नन्हे जैसलमेर' में एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम कर चुकी हैं
इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं.