Star Couple Love Story: प्रभास-कृति ही नहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान इन सितारों की भी शुरू हुई थी लव स्टोरी
बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर आपने स्टार्स को रोमांस करते देखा होगा, जो आपको भले ही केमिस्ट्री लगे लेकिन इन सितारों के लिए महज एक्टिंग है. हालांकि, कई स्टार्स एक्टिंग के दौरान ही प्यार में भी पड़ जाते हैं. अब तक कई ऐसे स्टार कपल देखने मिले हैं, जिन्हें शूटिंग के वक्त प्यार हुआ और आज वो शादी भी कर चुके हैं. चलिए बताते हैं इनके बारे में..
इस लिस्ट में पहला नाम कृति सेनन (Kriti Sanon) और बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) का है, जिनके रिलेशनशिप की कोई पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन दोनों के चर्चे इन दिनों आम हो चुके हैं. दोनों फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Abhishek) ने साल 2007 में शादी की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों की शादी को 15 साल का वक्त हो गया है.
करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Saif) फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने 2012 में शादी रचाई.
फिल्म 'राम लीला' में काम करते-करते रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Deepika) भी एक दूसरे के प्यार में पड़े थे. साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Alia) ने साल 2022 में शादी की थी. ये कपल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग से एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मुलाकात फिल्म के सेट पर नहीं बल्कि एक विज्ञापन के शूट के दौरान हुई थी. दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे.