पिता और भाई थे सुपरस्टार, फिर भी फ्लॉप रहा इस एक्टर का करियर, सालों बाद एक फोन ने यूं बदली किस्मत
हालांकि इस एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया. लेकिन फिर उनका करियर ऐसा डगमगाया कि वो पांच साल तक घर पर बैठे रहे. ऐसे में एक दिन उनको फोन आया और फिर इसी फोन कॉल ने ही एक्टर की किस्मत बदल दी. आज ये सितारा शानदार कमबैक करके लोगों के दिलों पर छाया हुआ है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘एनिमल’ में अपनी खूंखार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर बॉबी देओल की. एक्टर कल यानि 27 जनवरी को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में हम आपको उनकी सफलता की कहानी बता रहे हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि बॉबी देओल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘बरसात’ से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म हिट भी रही.
‘बरसात’ के बाद कुछ सालों तक बॉबी देओल का करियर शानदार रहा और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर अचानक ही उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी और एक्टर का करियर भी ठप्प हो गया.
फिर धीरे-धीरे बॉबी देओल को काम मिलना बंद हो गया और नौबत ये आ गई कि एक्टर को घर बैठना पड़ा. ऐसे में घर चलाने के लिए बॉबी देओल डीजे बन हए. इसी बीच बॉबी को एक सुपरस्टार ने फोन किया और यहां से फिर उनका करियर उड़ान भरने लगा.
दरअसल बॉबी देओल को सलमान खान ने फोन किया था. इस फोन कॉल में सलमान ने उन्हें ‘रेस 3’ का ऑफर दिया था. हालांकि फिल्म चल नहीं पाई लेकिन बॉबी का करियर फिर से चल पड़ा.
‘रेस 3’ के बाद बॉबी देओल सीरीज ‘आश्रम 3’ में काम किया. जिसमें वो बाबा निराला के किरदार में नजर आए और उस रोल में भी एक्टर ने खूब बवाल काटा. सीरीज के दो पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहे.
इसके बाद एक्टर ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम किया. इसमें वो विलेन के रोल में नजर आए. ऐसा खूंखार किरदार निभाया कि लोगों की रूह कांप उठी. ‘एनिमल’ ने बॉबी देओल के करियर को सफलता की उंचाईयों पर पहुंचा. आज उनकी पाइपलाइन में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्मों की लाइन लगी हुई है.