जब Jaya Prada ने गुस्से में इस एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़! काफी देर तक रुकी रही शूटिंग
जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. 70 और 80 के दशक में जया प्रदा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. पिछले करीब दो दशक से वह राजनीति में सक्रिय हैं. एक बार किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने को-स्टार को थप्पड़ जड़ दिया था. जानिए पूरा मामला:
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, एक बार किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रदा ने एक्टर दलीप ताहिल को थप्पड़ मार दिया था. बताया जाता है कि किसी सीन के दौरान उन्होंने जया को इतनी तेजी से पकड़ लिया कि गुस्से में एक्ट्रेस ने थप्पड़ मार दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि जया प्रदा के गुस्से के कारण काफी देर तक शूटिंग रुकी रही थी. सेट पर मौजूद क्रू की तमाम कोशिशों के बाद शूटिंग शुरू हो पाई थी.
बता दें कि जया प्रदा ने 1979 में 'सरगम' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र तक जैसे उस दौर के हर बड़े एक्टर संग काम किया.
जया प्रदा ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी. श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे. कुछ सालों बाद श्रीकांत और जया प्रदा अलग हो गए थे. उसके बाद जया प्रदा आजीवन अविवाहित ही रहीं.