Parth Samthan Birthday: दिलफेंक आशिक के नाम से मशहूर है यह टीवी स्टार, छह हसीनाओं के साथ रही है अफेयर की चर्चा
11 मार्च 1991 के दिन पुणे में जन्मे पार्थ अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह टीवी के सबसे महंगे सितारों में से एक हैं.
बता दें कि पार्थ को दिलफेंक आशिक के नाम से भी मशहूर हैं. दरअसल, अब तक उनका नाम छह हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पार्थ समथान बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर चुके हैं. स्ट्रगल के दिनों में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.
करीब तीन साल पार्थ और दिशा एक साथ थे. इसके बाद उन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं.
कसौटी जिंदगी के 2 सीरियल में काम करते वक्त पार्थ का नाम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ जुड़ा. हालांकि, कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
कैसी ये यारियां सीरियल की को-स्टार नीति टेलर के साथ भी पार्थ के अफेयर की चर्चा आम थी. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला.
पार्थ और टीवी अदाकारा ईशान्या माहेश्वरी के अफेयर की भी खबरें आईं. यह रिश्ता भी नहीं टिक पाया.
पार्थ के अफेयर की लिस्ट में स्कारलेट रोज का नाम भी शामिल है. हालांकि, कुछ समय बाद उनकी राहें अलग हो गईं.
‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका की बहन का किरदार निभाने वाली अरिहा अग्रवाल भी पार्थ की प्रेमिका रह चुकी हैं.