ओहो..एक्टिंग से दूर बिपाशा बसु कर रही हैं ये काम, नहीं लगने दी किसी को भनक!
बिपाशा बसु बेशक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गई हैं.
बिपाशा बसु कोलकाता में पली -बढ़ी हैं और अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की थी. बता दें एक्ट्रेस के पिता सिविल इंजीनियर हैं.
बिपाशा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो लोगों ने उन्हें सेक्स सिंबल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म अजनबी थी.
उसके बाद एक्ट्रेस को राज, गुनाह, जिस्म, फुटपाथ, ऐतबार, मदहोशी जैसी फिल्मों में देखा गया. लोग उनके ग्लैमरस अंदाज पर फिदा हो गए थे.
आखिरी बार बिपाशा को अलोन में देखा गया था. उसके बाद 2020 में एक्ट्रेस ओटीटी पर डेंजरस सीरीज में दिखाई दी थीं.
एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद हर कोई ये जानता है कि बिपाशा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका बिजनेस भी है.
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और सुजैन खान के संग मिलकर बिपाशा ऑनलाइन क्लोदिंग ब्रा्ंड चलाती हैं. इनके ब्रांड का नाम 'द लेबल लाइफ' है.