Bipasha Basu Net Worth: कभी पति करण सिंह ग्रोवर से ज्यादा थी बिपाशा बसु की संपत्ति, अब नेटवर्थ के मामले में हो गईं पीछे, जानें कितनी दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक है. हर साल 7 जनवरी को बिपाशा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि वह कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं.
फिल्मों में आने से पहले बिपाशा बसु सक्सेसफुल मॉडल थीं. उन्होंने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसके बाद बिपाशा ने 'कॉर्पोरेट', 'जिस्म', 'राज', 'नो एंट्री' और 'रेस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. आखिरी बार बिपाशा साल 2015 फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर ने करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाकर सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली. रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा 124 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
मुंबई के बांद्रा में बिपाशा बसु का लैविश बंगला है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह कई कारों की मालकिन हैं. उनके कलेक्शन में Porsche Cayenne है जिसकी कीमत 70 लाख से 1.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 72 लाख की ऑडी क्यू 7 और 25 लाख की Volkswagen Beetle है.
करण सिंह ग्रोवर ने 'कितनी मस्त है जिंदगी' शो से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह कई शोज़ का हिस्सा रहे. साल 2015 में उन्होंने पत्नी बिपाशा के साथ 'अलोन' मूवी में काम किया. फिर वह 'हेट स्टोरी 3' में दिखे.
साल 2016 तक करण सिंह ग्रोवर की नेटवर्थ करीब 13 करोड़ रुपये थी. IWM Buzz के अनुसार, साल 2021 में करण सिंह ग्रोवर 224 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए थे जो अब और भी ज्यादा हो सकती है.