Bollywood Kissa: नशे में धुत होकर तापसी पन्नू ने किया ऐसा काम, विकी कौशल भागने पर हुए थे मजबूर ...जानिए क्या है किस्सा ?
तापसी पन्नू बॉलीवुड की नई पीढ़ी की एक्ट्रेस में अच्छा खासा नाम हासिल कर चुकी हैं. अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर तापसी पन्नू ने ना सिर्फ कामयाबी हासिल की है बल्कि एक्टिंग में अपना लोहा भी मनवाया है.
कई हिट फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी तापसी पन्नू रियल लाइफ में भी काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड शख्सियत रखती हैं. आज तापसी पन्नू की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जब उनकी एक हरकत से विक्की कौशल भागते हुए दिखाई दिए थे.
दरअसल इस किस्से का जिक्र एक बार खुद तापसी पन्नू ने एक पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में किया था. इस बारे में बताते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि वो इस काम के लिए काफी शर्मिंदा भी महसूस कर रही थीं. दरअसल तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने फिल्म ‘मनमर्जियां’ में स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म की एक पार्टी के दौरान तापसी और विक्की दोनों ने ही काफी शराब पी ली थी. इसके बाद दोनों टहलते हुए होटल के गार्डन में पहुंच गए.
तापसी बताती हैं कि जब वो शराब के नशे में धुत होकर होटल गार्डन में पहुंचे तो गार्डन की घास पर ही पसर गए. इस दौरान तापसी को नर्म घास पर लेटना इतना अच्छा लगा कि वो बोलीं अब मैं अपने रूम में नहीं जाउंगी. मुझे यहां बहुत आरामदायक महसूस हो रहा है और मैं यहीं सोने वाली हूं.
तापसी की इस जिद पर विक्की उन्हें समझाने लगे कि ऐसा नहीं कर सकते. ये होटल का गार्डन हैं और यहां से चलना चाहिए. लेकिन तापसी अपनी जिद पर अड़ी रहीं. लाख कोशिशों के बावजूद विक्की तापसी को नहीं समझा पाए और चुपचाप उठकर वहां से निकल गए.
इस किस्से को याद करते हुए तापसी पन्नू ठहाके लगाकर हंसती दिखाई दी. उधर तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘थप्पड़’ और ‘बदला’ जैसी कई फिल्मों में दमदार अदाकारी से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है.