Milind Gaba Wedding: बिग बॉस OTT फेम मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें
बिग बॉस ओटीटी फेम और सिंगर मिलिंद गाबा ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल से शादी कर ली है. प्रिया और मिलिंद एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. दोनों की शादी का समारोह पिछले कई दिनों से चल रहा था. (तस्वीर- Instagram)
मिलिंद गाबा और प्रिया की शादी 16 अप्रैल को दिल्ली में हुई. इससे पहले कई सेरेमनी हुईं जिनमें मेहंदी का फंक्शन भी शामिल रहा. (तस्वीर- Instagram)
मिलिंद गाबा ने प्रिया से बेहद धूम धाम से शादी रचाई है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. (तस्वीर- Instagram)
शादी के मौके पर मिलिंद गाबा ने खूबसूरत शेरवानी पहनी हुई थी, जबकि प्रिया ने मरून रंग का लहंगा पहना था. (तस्वीर- Instagram)
शादी के दौरान सब कुछ बेहद रोयाल अंदाज़ में किया गया. वरमाला के वक्त की भी तस्वीरें सामने आई हैं. प्रिया मिलिंद को वरमाला पहनाती नज़र आ रही हैं. (तस्वीर- Instagram)
शादी के दौरान मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल बेहद खुश नज़र आए. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी. (तस्वीर- Instagram)
मिलिंद गाबा ने ग्रैंड अंदाज़ में प्रिया से शादी की है. शादी समारोह में मेहमानों की भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है. (तस्वीर- Instagram)
हाल ही में एक इंटरव्यू में मिलिंद गाबा ने बताया था कि वो हमेशा से बिग फैट वेडिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा सपना देखा है कि शादी ग्रैंड अंदाज़ में हो. (तस्वीर- Instagram)
आपको बता दें कि मिलिंद गाबा ने कई सुपरहिट हिट गाने गाए हैं, जिनमें ज़िंदगी दी पौड़ी, मैं तेरा हो गया, दारू पार्टी और नाची नाची जैसे गाने शामिल हैं. (तस्वीर- Instagram)