Bigg Boss 19: कैसा है कुनिका सदानंद का घर, किचन से लेकर बेडरूम तक सब है परफेक्ट
ये एक्ट्रेस के घर का इंट्रेंस है. जहां एक बड़ा मिरर लगा हुआ है और साइड में फ्लावर्स से डेकोरेशन की गई है. जहां पर शू रैक भी देखी जा सकती है.
एक्ट्रेस के हॉल में ही उनका डाइनिंग एरिया भी है. जहां उन्होंने एक खूबसूत कैबिनेट रखी हुई हैं.
ये एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया है, जहां लाइट्स कलर यूज किए गए है. झूमर और वॉल पेंटिंग्स लगकर इसे और खूबसूरत बनाया है.
एक्ट्रेस ने अपने घर को लाइट्स कलर्स से सजाया है. उनका डाइनिंग एरिया भी काफी खूबसूरत है. जहां व्हाइट कलर्स की टेबल और चियर्स रखी हैं. साथ ही सामने बालकनी से अच्छा व्यू मिल रहा है.
एक्ट्रेस के घर का किचन भी काफी साफ सुथरा है. जहां ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन यूज किया गया है, जो इसे और मॉडर्न बना रहा है.
एक्ट्रेस ने अपनी बालकनी को भी काफी अच्छे से सजाया हुआ है. यहां पे छोटे छोटे प्लांट्स रखे हुए है, जी इसे और भी खास बना रहे है.
ये एक्ट्रेस का बेडरूम है. जहां व्हाइट एंड लाइट ग्रीन कलर्स यूज किए गया हैं. साथ ही एक बड़ा मिरर भी लगा हुआ जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है.