क्या शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता- महेश बाबू से चल रही है अनबन? एक्ट्रेस ने बताया सच
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने कई सुपरस्टार के साथ काम किया. लेकिन पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस बड़े पर्दे से गायब थी. वहीं सालों बाद एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 18’ में नजर आई.
इस शो में शिल्पा के गेम को खूब पसंद किया गया. लेकिन एक्ट्रेस फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गई. वहीं शिल्पा को इस दौरान उनके फैंस के साथ बहन नम्रता शिरोडकर और भांजी सितारा ने खूब सपोर्ट किया था.
लेकिन एक्ट्रेस के जीजा महेश बाबू ने एक भी बार उन्हें सपोर्ट नहीं किया. ऐसे में सभी को लग रहा था कि जीजा-साली के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसपर अब शिल्पा ने चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल शिल्पा हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि, “घर के रिश्तों को सोशल मीडिया पोस्ट से आकलन करना बिल्कुल सही नहीं होता है. मुझे ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आती.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, उन्हें (महेश बाबू) सोशल मीडिया पर ये दिखाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि वो मुझपर कितना गर्व करते हैं. ”
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि, “ ‘बिग बॉस’ में मैं इसलिए नहीं गई कि नम्रता की बहन और महेश बाबू की साली हूं. हां वो सुपरस्टार हैं और बहुत फेमस भी हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने मेरा करियर बनाने में मदद की.”
शिल्पा ने महेश बाबू को लेकर कहा कि, “ वो बहुत रिजर्व लोग हैं, लेकिन बहुत ही अच्छे और कूल माइंडेड हैं. फैमिली के लिए वो हमेशा मौजूद रहते हैं और सबका साथ देते हैं.”