Bigg Boss 16 में Sajid Khan की एंट्री से भड़कीं Sherlyn Chopra, कहा- उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर...
विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में साजिद खान की एंट्री पर फिल्म निर्माता और #MeToo के आरोप लगाने वाले सभी इससे नाराज नजर आ रहे हैं.
साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाने वालीं शर्लिन चोपड़ा ने भी सोमवार को इसे लेकर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है.
शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ''उसने मुझे अपनाप्राइवेट पार्ट दिखाया और उसे 0 से 10 के स्केल पर रेट करने के लिए कहा. मैं बिग बॉस के घर में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं. देश को भी देखने दो कि सर्वाइवर कैसे मोलेस्टर के साथ बर्ताव करता है.''
शर्लिन ने ट्विटर पर एक लेख साझा किया और कहा, अब समय आ गया है कि सलमान खान एक स्टैंड लें.
यहां बता दें कि साजिद खान पिछले कुछ वर्षों में #MeToo के तहत कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और पीड़ितों में से एक शर्लिन चोपड़ा थीं जिन्होंने फिल्म निर्माता पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था.
शर्लिन के अलावा, कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने आगे आकर फिल्म निर्माता फराह खान के छोटे भाई साजिद के खिलाफ अपनी पावर का गलत फायदा उठाने को लेकर आवाज उठाई थी.
साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का आरोप लगाया गया है जिसमें पार्टियों में उसके प्राइवेट पार्ट दिखाने, कास्टिंग प्रक्रिया के हिस्से के रूप में उन्हें अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने और महिलाओं के सामने पोर्न देखने के लिए कहना शामिल है.
हाल ही में, सिंगर सोना महापात्रा ने भारतीय टेलीविजन चैनलों और अधिकारियों को भ्रष्ट और दुखी कहा क्योंकि साजिद खान को 'बिग बॉस 16' में एक प्रतियोगी के रूप में लाया गया था, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने की थी.