Kaali पोस्टर विवाद पर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, 'मां काली सिगरेट नहीं पीतीं'
लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर तमाम सेलेब्स अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं. अब बिग बॉस फेम सोफिया हयात ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
ईटाइम्स से बात करते हुए सोफिया हयात ने कहा 'मां काली के बारे में कहूं तो मैंने उन्हें देखा है और वह मुझमें हैं. मां काली धूम्रपान नहीं करती हैं.'
'मां काली अपने शरीर की देखभाल करती हैं और मां काली चाहती हैं कि हम सभी अपने शरीर की देखभाल करें. मां काली के मुंह में सिगरेट डालना कह रहा है कि उन्हें अपने स्वास्थ्य की या इस ग्रह के बच्चों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है. यह गलत है. वह चाहती हैं कि हम स्वस्थ रहें.'
आगे सोफिया ने कहा , ' रही एलजीबीटीक्यू समुदाय की बात तो आप समुदाय के साथ मां काली का प्रचार क्यों करेंगे? वो अपने सभी बच्चों को वैसे ही स्वीकार करती है जैसे वेो हैं. धर्म के बीच में सेक्सुएलिटी नहीं आती.'
'मां काली कोई धर्म नहीं हैं. वो एक ऐसी ऊर्जा हैं जो सबके अंदर मौजूद है. कलाकार को अपने मन से भेदभाव को दूर करने की जरूरत है. उनके जैसे लोगों के कारण भेदभाव मौजूद है. काली मां भेदभाव नहीं करती हैं. वो मजबूत हैं. कलाकार धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकता.'
' एक देवी के रूप में, काली मां को ये जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि ये महिला क्या कह रही है. मां काली धूम्रपान नहीं करती, वह चाहती हैं कि हम स्वस्थ रहें. कलाकार केवल अपने अंदर के भेदभाव और अपनी अस्वस्थ जीवन शैली को दर्शा रहा है'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर शेयर किया था जिस पर अब तक विवाद हो रहा है.
इस पोस्टर में मां एक काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था और उनके दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा लगा था.