कभी रेस्टोरेंट में गाया गाना..फिर वीडियोज बनाकर हासिल किया फेम, अब मुंबई और दिल्ली में है करोड़ों का घर, जानें भुवन बाम की नेटवर्थ
'बीबी की वाइंस' के जरिए घर-घर में छाने वाले यूट्यूब के बेताज बादशाह भुवन बाम आज एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका ये सफर आसान नहीं बल्कि काफी संघर्षों भरा रहा है. आज हम आपको एक्टर की जिंदगी के की वो बातें बताने वाले हैं. जो आपने शायद ही पहले कभी सुनी होगी.
भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में शहर में हुआ था. लेकिन उनका बचपन दिल्ली में बीता. वहीं से एक्टर ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि भुवन कॉमेडी या एक्टिंग नहीं बल्कि सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे.
इसलिए उन्होंने अपना सिंगिंग करियर एक रेस्टोरेंट में गाना गाकर शुरू किया. लेकिन भुवन के पेरेंट्स को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसलिए उन्हें ये काम छोड़ना पड़ा.
इसके बाद भुवन ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा और साल 2015 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल ‘बीबी री वाइंस’ बनाया था. जिसके जरिए बहुत कम वक्त में ही भुवन यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए.
यहां से भुवन का अच्छा वक्त शुरू हुआ और फिर साल 2016 में उन्होंने पहला म्यूजिक वीडियो 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज किया. ये भी खूब हिट हुआ और फिर भुवन ने 'संग हूं तेरे', 'सफर', 'राहगुजर' और 'अजनबी' म्यूजिक वीडियोज से संगीत की दुनिया में भी धमाल मचा दिया.
म्यूजिक वीडियोज हिट होने के बाद भुवन बाम ने दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म 'प्लस माइनस' के जरिए एक्टिंग में कदम रखा और यहां भी दर्शकों ने उनको खूब पसंद किया. इसके बाद वो 'ढिंढोरा', ‘राफ्ता राफ्ता’ और ‘ताजा खबर’ जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं.