हिंदी सिनेमा का वो एक्टर जिसको पहली फिल्म में मिला था सिर्फ 10 सेकेंड का रोल, फिर नाम बदलकर हासिल किया सुपरस्टार का टैग
अगर आप ऊपर वाली तस्वीर से एक्टर को पहचान नहीं पाए हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि ये ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार है. जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया था.
फिर एक दिन अक्षय कुमार को फिल्म में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म थी महेश भट्ट की ‘आज’. जिसमें फिल्म में कुमार गौरव और राज बब्बर और स्मिता पाटिल जैसे दिग्गज एक्टर थे.
इस फिल्म में अक्षय कुमार को सिर्फ 10 सेकेंड का रोल मिला था. इसलिए लोग एक्टर को नोटिस भी नहीं कर पाए थे. इसका खुलासा खुद अक्षय ने एक टीवी शो में किया था.
एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने हीरो बनने का सपना देखा था. तो उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं होते थे. उन्होंने अपना फोटोशूट भी दोस्तों से पैसे उधार लेकर करवाया था.
बता दें कि ‘आज’ में 10 सेकेंड का रोल निभाने के बाद अक्षय कुमार ने अपना नाम बदला और इंडस्ट्री में अक्षय कुमार बनकर फिल्म ‘सौगंध’ के जरिए एंट्री मारी. इस फिल्म से एक्टर बड़े पर्दे पर छा गए.
आज अक्षय का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. जिन्होंने अपने अभी तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बहुत जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिंया’ में नजर आने वाले हैं.