Guess Who: जब अक्षय-रणबीर जैसे बड़े स्टार्स पर्दे पर हो रहे थे फ्लॉप...तो इस एक्टर ने जमाई थी धाक, पहचाना ?
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर कार्तिक आर्यन की. जिन्होंने साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान उठाया था. जिसकी आंधी में कई बड़े स्टार्स हवा हो गए थे. दरअसल उस साल एक्टर की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी.
कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अक्षय कुमार की ‘भूल भूलैया’ की सीक्वेल थी. फिल्म ने दर्शकों के भरपूर एंटरटेन के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कलेक्शन भी किया था. साथ ही कार्तिक के करियर को भी इसके जरिए नई उड़ान मिली थी. जिसके बाद एक्टर के पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों के ऑफर आए है.
'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ तब्बू, संजय मिश्रा, अमर उपाध्याय और राजपाल यादव और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने अहम भूमिका में नजर आए थे.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुबातिक इस फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही 184 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. वहीं दुनियाभर में 265 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही ये फिल्म साल 2022 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में भी शुमार हो गई थी.
वहीं उसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और अजय देवगन की फिल्म 'शमशेरा', 'सर्कस', 'बच्चन पांडे', 'रनवे 34' और 'जर्सी' फ्लॉप रही थी.
वर्क फ्रंट की बात करे तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार कियारा आडवाणी के ही साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. अब जल्द एक्टर कबीर सिंह की 'चंदू चैम्पियन' में नजर आएंगे.
इसके अलावा जल्द ही कार्तिक आर्यन ‘भूल भूलैया 3’ में भी दिखाई देंगे. जिसमें वो रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस भी नजर आएंगी.